सी पी गोयल
बारां 21 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|अन्ता विधानसभा उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया आज मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त करने के लिए विधानसभा क्षैत्र में पहुंचे।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाष जैन ने बताया कि अन्ता विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया आज अन्ता विधानसभा क्षैत्र के ग्राम बमूलियाकलां, बरखेडा एवं अन्ता शहर मंें देवतुल्य मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए पहुंचे। इस दौरान भाया के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, पीसीसी सचिव धर्मराज मेहरा भी साथ में रहें। अन्ता शहर में बारां रोड नहर से धन्यवाद यात्रा प्रारम्भ हुई। अन्ता नगर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत द्वारों, होर्डिंग्स एवं बैनरों से सजाया हुआ था। विभिन्न सामाजिक संगठना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाया का स्थान-स्थान पर माल्यार्पण, शाॅल, श्रीफल भेंट कर, आतिषबाजी, मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया।
प्रमोद जैन भाया ने इस अवसर पर कहा कि मतदाताओं ने उन पर विष्वास व्यक्त कर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाई है इसके लिए वह मतदाताओं के हमेषा ऋणी रहेंगे। उन्होनें कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी अंता विधानसभा क्षैत्र के मतदाताओं ने सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का प्रयास करेंगे तथा क्षैत्र के विकास एवं समस्याओं के मुद्दे अन्ता विधानसभा क्षैत्र के मतदाताओं की आवाज बनकर विधानसभा में उठाएंगे।


