जे पी शर्मा
बनेड़ा – थाना सर्किल के बामणिया गांव में जंगल में भेड़ चराने गई एक महिला ने गांव के रहने वाले एक युवक पर छेड़छाड़ और लज्जा भंग एवं जान से खतरा बताते हुए इस मामले की रिपोर्ट थाने में दी है । बामणिया गांव में रहने वाली एक महिला ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह 16 जनवरी को प्रात करीब ग्यारह बजे जंगल में भेड़ चरा रही थी इस दौरान गांव का ही रहने वाला संजय चेचाणी बाइक लेकर के वहां पर आया बाइक को खडी करके उसके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही गर्दन पकड़ के नीचे गिरा दिया उसके चिल्लाने पर उसकी सास दौड़ कर के उसके पास आई तो संजय बाइक लेकर के भाग निकला साथ ही नीचे गिराने की वजह से प्रार्थिया के हाथ और पैरों मे चोटें आईं हैं ।
इस संबंध में थाने के दिवान मांगी लाल जाट ने बताया कि मदनपुरा (बामणिया) गांव की महिला ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर के जांच शुरू कि है ।