शाहपुरा-भील समाज की भील सेना द्वारा रविवार को जातल से प्रातः 9 बजे से शाहपुरा 12 तक वाहन रैली निकाली गई। रैली मनियार कॉटेज से पुलिस स्टेशन,नया बस स्टैंड,उम्मेद सागर चौराया, प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय होते हुए कोर्ट के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर पहुंची जहां बाबा साहब अम्बेडकर को माला पहनाई।यहा पर अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर द्वारा सभी भील समाज के लोगो का स्वागत किया गया फिर वहा से त्रिमूर्ति चौराया होते हुए, अरनिया घोड़ा,छः मिल चौराया,रूपपुरा, तहनाल,सुरजपुरा से देवरी पहुचकर समापन हुआ।इस वाहन रैली में डीजे के साथ नाचते-गाते हुए लोगों ने आदिवासी दिवस मनाया। वाहन रैली में युवा नेता शम्भु भील सूरजपुरा, सिंगर राजु भील अरनिया घोड़ा,मुकेश भील देवरी,राम चन्द्र भील जातल, बाबु भील जोरावरपुरा,कालू भील घरता, बालू भील देवरी व सावर भील जातल,बद्री भील आरणी,नारायण भील आरणी,बद्री भील ड़गास आदि लोग शामिल रहे।