गंगापुर – वार्ड नंबर 3 नाहर सिंह माताजी के प्रांगण में भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया। विधायक पितलिया ने मंदिर के चार दिवार निर्माण करवाने की घोषणा की। विधायक लादू लाल पितलिया,प्रधान मांगी देवी भील, भाजपा नगर अध्यक्ष अमित तिवारी का समाज द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मांगीलाल भील, लक्ष्मण लाल भील ,पार्षद सांवरमल गुर्जर, बालू राम सेन, अरुण टांक रमेश साहू सहित भील समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।