काछोला 7 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा मांडलगढ़ ने काछोला में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग रखी गई है ।जिसमे 11 सितम्बर को आरक्षण के विरोध में दिल्ली में राम लीला मैदान में भ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद नगीना सांसद, भीम आर्मी चीफ के आदेशानुसार आंदोलन में शामिल होने के लिए भीम आर्मी सदस्यों द्वारा दिल्ली चलने का प्रस्ताव रखा है। जिसमे भीम आर्मी सदस्य अभिषेक कुसवाह, शिवराज सालवी, श्रीकिशन बैरवा, युवा नेता मुकेश कुमार मेंघवंशी,श्रीराम रैगर, भवानी शंकर, धनराज बलाई, बहादुर बैरवा, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।