अजीम खान चिनायटा
करौली: स्मार्ट हलचल,हाल ही में फिर से गठित की गई भीम आर्मी भारत एकता मिशन की जिला स्तरीय कमेटियों में प्रदेश संयोजक जितेन्द्र हटवाल ने करौली से सुरेन्द्र गढ़ी को जिला संयोजक नियुक्त किया है। गढ़ी को लगातार चौथी बार करौली में जिला संयोजक बनाया गया है। गढ़ी पिछले कई वर्षों से सर्व समाज के पीड़ितों लोगों के लिए रक्त की व्यवस्था करवाते रहे है उनकी टीम करौली में लगातार काम करती रही है। पीड़ितों को न्याय दिलाने के अपनी भूमिका निभाते रहे है सुरेन्द्र गढ़ी।