अजीम खान चिनायटा
करौली/स्मार्ट हलचल,अंबेडकर पार्क करौली में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभाग प्रभारी रिंकू खेड़ी हैवत मौजूद रहे तथा इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गढ़ी द्वारा की गई तथा 10 फरवरी 2025 को जयपुर शहीद स्मारक पर होने वाली बहुजन महापंचायत को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से जिम्मेदारी दी गई इस मौके पर जिला सहसंयोजक राजाराम करसौलिया, भूपेंद्र सोनवाल,रामगोपाल टोडाभीम, मोनू जाटव अर्जुन सिंह जादौन, दिलशान खान,ब्रजेश रतियापुरा, सुनील गढ़ी,विक्रम मीना, भूपेंद्र सिंह जादौन,भूरा जंगम, कुलदीप सिंह जादौन, बंके प्रजापत, देवेंद्र कुमार जाटव,रेकसिंह जाटव,महेंद्र सिंह, वीरसिँह,आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित मौजूद रहे ।