मोड़ का निंबाहेड़ा । ( सुरेश चंद मेघवंशी )
मांडल क्षेत्र के भीमड़ीयास गांव धाबा के देवनारायण मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई , मंदिर करीब 900 वर्ष प्राचीन है , सर्व समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कई साधु संतों वह देव भक्तों ने भाग लिया । भगवान श्री देवनारायण के विवाह उत्सव कार्यक्रम मंगलवार रात्रि को विशाल बगड़ावत गाथा का आयोजन किया गया , जिसमें भगवान श्री देवनारायण के जीवन गाथा का मंचन किया गया । वहीं बुधवार को भीमड़ीयास गांव में भगवान श्री देवनारायण जी की निकाली बिन्दौली में ढोल नगाड़े वह डीजे पर नाचते गाते हुए श्रद्धालुओं ने भाग लिया , देवनारायण मंदिर से निकली बिंदोली गांव के मुख्य बाजार चारभुजा मंदिर ,भोलेनाथ मंदिर, मेघवंशी मोहल्ला से गुजरते हुए देवनारायण मंदिर पर संपन्न हुई, कार्यक्रम में आए मालासेरी देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल का समस्त देवभक्तो में 51 किलो पुष्पमाला का हार पहनाकर वह साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया गया,
भगवान श्री देवनारायण का विवाह उत्सव कार्यक्रम पांच दिनों से चल रहा है , बारात गुरुवार को सुबह 9 बजे भीमड़ीयास गांव से मेघरास गांव जाएगी , वहां मेघरास गांव में रानी पीपलदे से भगवान श्री देवनारायण विवाह रचाएंगे , बारात में कहीं संत जन ग्रामीण बारात में शामिल होंगे ।
वहीं बुधवार को निकली शोभायात्रा का ग्रामीणों ने जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ,
इस मौके पर मालासेरी डूंगरी देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल,भीमडियास धाबा के देवनारायण के पुजारी छोगा मेघवंशी, देवालाल ,भेरू लाल ,डालू लाल और सीरडीयास देवनारायण के पुजारी मोहन मेघवंशी, कर्जालिया देवनारायण के पुजारी देवी लाल मेघवंशी, बाबा रामदेव मंदिर आम चोकला झरना महादेव के पुजारी लादू लाल ,आलमास देवनारायण के पुजारी हरिओम , राजपुरा देवनारायण के पुजारी जी नारायण मेघवंशी, कबराडिया देवनारायण के पुजारी मांगू लाल , मेलीयास भेरुजी के पुजारी हीरा लाल , मामा देव के पुजारी मोहन गाडरी , सगस जी के पुजारी सत्यनारायण शर्मा, केर के भेरुनाथ के पुजारी नंदराम गाडरी, चारभुजा नाथ के पुजारी रामनारायण दास सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं देव भक्त मौजूद रहे।