पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीमगंज थाना क्षेत्र के पुराना भीलवाड़ा शहर के तीन हनुमान मंदिरों में शुक्रवार देर रात चोरों ने ताले तोड़ कर दान पत्र से करीब 10 हजार से अधिक की राशि चुरा ली । तीन मंदिरों में एक साथ चोरी की वारदात के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली । मामला भीमगंज थाना क्षेत्र के पुराना भीलवाड़ा क्षेत्र का है । शुक्रवार देर रात चोरों ने मंगला चौक , भीत के बालाजी और आमलियों की बारी में स्तिथ हनुमान मंदिर के गेट के ताले तोड़े और तीनों हनुमान मंदिरों के दान पात्र को तोड़ करीब 10 हजार से अधिक की दानराशि चुरा ली । घटना की जानकारी शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी को मंदिर पहुंचने पर लगी तो उसने अन्य लोगों को सूचित किया । भीत के बालाजी मंदिर के कालू पुजारी ने बताया कि हमेशा की तरह भगवान को शयन करवा कर मंदिर के गेट शुक्रवार रात को बंद किए थे । सुबह जब मंदिर को खोलने और भगवान की पूजा अर्चना के लिए मैं वहां पहुंचा तो मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था साथ ही दानपात्र को भी चोरों ने तोड़ रखा था । इसमें से दान राशि गायब थी , मैंने मंदिर समिति के अन्य लोगों को सूचित किया और बाद में पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलने के बाद भीमगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से वारदात की जानकारी ली । घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है , इनका कहना है कि एक साथ तीन हनुमान मंदिरों पर चोरी कर धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । क्षेत्र में गस्त व्यवस्था प्रॉपर नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।