भीलवाड़ा, पुनित चपलोत। भीलवाड़ा में भीमगंज थाने के सामने समाज विशेष के पर्व के मौके पर स्वागत गेट पर लगाए फ्लैक्स को अज्ञात व्यक्ति ने फाड़ दिया। इससे समाज के लोग गुस्सा हो गए। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद लोग माने। दरअसल गुरुवार रात शहर में कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द ओर शांति बिगाड़ने की कोशिश करते हुए समाज विशेष के पर्व पर भीमगंज थाने के सामने लगे एक स्वागत गेट पर लगे फ्लेक्स को फाड़ दिया। इसका पता लगने पर बड़ी संख्या में लोग भीमगंज थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर विरोध किया। बाद में पुलिस की समझाइश और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने। समाज विशेष के पर्व के मौके पर स्वागत गेट लगाया और इस पर फ्लेक्स लगाए गए थे। इन फ्लेक्स को गुरुवार रात अज्ञात व्यक्ति ने फाड़ दिया। समाज विशेष के लोगों को जब इसका पता चला तो बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। इनका आरोप था कि शहर की शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के चलते असामजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। लोगों की मांग थी कि जो लोग इस घटना में शामिल हैं उनका पता लगा कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कुछ ही देर में जब पोस्टर फाड़ने का मैसेज सोशल मीडिया पर फैलने लगा तो बड़ी संख्या में लोग भीमगंज थाने के बाहर इकट्ठा हुए। बाद में पुलिस ने समझाइश की और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद देर रात आक्रोशित लोग शांत हुए। और प्रदर्शन खत्म हुआ


