भीलवाड़ा । जिले में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई । उदयपुर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धुलखेड़ा के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ । जिसमे बाइक और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में गंगापुर निवासी 30 वर्षीय इरफान की मौत हो गई । वही हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई । सूचना पर पहुंची पुर थाना पुलिस ने जाम को खुलवाया और बाइक सवार मृतक के शव को मोर्चरी भिजवाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।