मुकेश खटीक
मंगरोप।गर्मी से बेहाल बेजुबान पक्षियों के लिए कस्बे की नई आबादी में रहने वाली वीरा रंगरेज और भाई मोईन रंगरेज ने इंसानियत की मिसाल पेश की है।दोनों बच्चों ने पिता सद्दीक हुसैन रंगरेज के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करके सोमवार सुबह मोहल्ले के 21 पेड़ो पर परिंडे लगाए।इन परिंडों में दाना-पानी भरकर पक्षियों को राहत दी।बच्चों ने वादा किया कि परिंडों में कभी दाना-पानी खत्म नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।बच्चों की इस पहल से मोहल्ले में प्रेरणा का माहौल बना है।लोगों से अपील की गई कि हर मोहल्ले में इस तरह परिंडे लगाकर पक्षियों की रक्षा करें और बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।