Homeभीलवाड़ाभीषण हादसा होने का इंतज़ार आजाद नगर में मौत को दावत दे...

भीषण हादसा होने का इंतज़ार आजाद नगर में मौत को दावत दे रहा झुका हुआ बिजली का खंभा, विभाग बेसुध

भीलवाड़ा । शहर की सघन बस्ती आजाद नगर, वार्ड नंबर 19 में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है यहाँ एक बिजली का खंभा खतरनाक तरीके से झुक गया है, जो स्थानीय निवासियों के लिए ‘सफेद हाथी’ नहीं बल्कि ‘मौत का जाल’ बन चुका है घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में लगा यह खंभा किसी भी समय धराशायी हो सकता है, जिससे बड़े जान-माल के नुकसान की आशंका बनी हुई है स्थानीय निवासी गोपी लाल सेन, गिरिराज गहलोत, और देवी लाल गुर्जर ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि इस समस्या के बारे में अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL) के अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक सूचना दी जा चुकी है इसके बावजूद विभाग की नींद नहीं टूटी है। वार्डवासियों के अनुसार, खंभे के झुकने से बिजली के तारों में अत्यधिक खिंचाव आ गया है, जिससे कभी भी शॉर्ट सर्किट या तारों के टूटने का खतरा बना रहता है क्षेत्र के सजग नागरिक भेरू लाल सेन, हरि लाल सेन और बिहारी लाल ने बताया कि यह गली मुख्य मार्ग से जुड़ी है जहाँ दिनभर बच्चों और राहगीरों की भारी आवाजाही रहती है झुके हुए खंभे की वजह से लोग नीचे से गुजरने में कतरा रहे हैं निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस खंभे को सीधा नहीं किया गया या बदला नहीं गया, तो किसी भी अप्रिय घटना की पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी समाधान की गुहार वार्डवासियों ने जिला प्रशासन और AVVNL के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तकनीकी टीम भेजी जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES