Homeभीलवाड़ाभीषण सड़क हादसा - दो बाइक आपस में टकराए, तीन की मौत,...

भीषण सड़क हादसा – दो बाइक आपस में टकराए, तीन की मौत, दो घायल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर रूपाहेली चौराहे के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइकें आपस में टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्ती की इसमें बाइक सवार तीन जनों की मौत हो गई, जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया । सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची । सदर थाना प्रभारी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि सोमवार देर रात रूपाहेली चौराहे के पास दो बाइकों में आपस में टक्कर हो गई, जिसमें चपरासी कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी सूरज पिता रमेश प्रजापत उम्र 18 वर्ष व राहुल पिता राजेश व्यास कुमार 28 वर्ष तथा ओझागर, कारोई निवासी भोलाराम पिता गंगाराम सेन उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई । वही चपरासी कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी सुरज पिता कैलाश बैरवा उम्र 18 वर्ष व ओझागर, कारोई निवासी सुखदेव पिता नारायण गुर्जर उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये, घायलों का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया । वही प्रथम दृष्टा जानकारी सामने आएगी एक बाइक सवार युवक जोगणिया माता के दर्शन करने जा रहे थे, वहीं दूसरी बाइक सवाईपुर से भीलवाड़ा की तरफ आ रहे थी, इसी दौरान रूपाहेली चौराहे के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों बाइके चकनाचूर हो गई । आज मंगलवार को जिला चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा । युवकों की मौत की सूचना गांव में मिलते ही घर में कोहराम मच गया और हर तरफ चीख-पुकार मच गई ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES