Homeभीलवाड़ाभीषण गर्मी के चलते प्यास बुझाने आबादी क्षेत्र में पहुंचा नीलगाय का...

भीषण गर्मी के चलते प्यास बुझाने आबादी क्षेत्र में पहुंचा नीलगाय का बच्चा

रोहित सोनी

आसींद । आसींद के बरसनी गांव में भीषण गर्मी के चलते पानी की तलाश करते हुए एक नीलगाय का बच्चा गांव की बस्ती में पहुंच गया। बच्चा गर्मी से कांप रहा था,मानो उसे पानी के साथ साथ खाने की भी तलाश हो, आबादी क्षेत्र में आने के बाद मगनाराम खारोल के मकान का गेट खुला होने पर घर में घुसा और कुलर ही हवा लेने लगा ग्रामीण ने नीलगाय के बच्चे को पानी पिलाया और ग्रामीणों के सहयोग से नीलगाय के बच्चे को जंगल में छोड़ा। गांव के ही सुनील कुमार भाटी ने बताया कि गांव के आसपास खेती-बाड़ी का इलाका है तो खेतों में पानी नही होने के कारण नीलगाय का बच्चा आबादी क्षेत्र में आ गई। नीलगाय का बच्चा जैसे ही घर में घुसा मगनाराम खारोल का परिवार डर के मारे सहम गया और घर के सभी सदस्य घर से बाहर आ गए, ऐसे में चिल्लाने के कारण गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए। इधर नीलगाय का बच्चा भी घर में डर के मारे जहां मगनाराम खारोल का परिवार खाना बनता है वहां जाकर बैठ गया, ग्रामीणों के सहयोग से नीलगाय के बच्चे को फिर से जंगल की ओर छोड़ा गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
RELATED ARTICLES