भीलवाड़ा । रायपुर थाना पुलिस ने भेंस चोरी के आरोप में तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर तीन भेंस बरामद की है । थानाप्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया की 10 जनवरी को प्रार्थी रामेश्वरलाल ने मामला दर्ज करवाकर बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालरा के पास उसका नोहरा है जहां से तीन भैंसों को अज्ञात चोर चुरा ले गए । उक्त मामले में जांच शुरू कर चोरों की तलाश शुरू की ओर आरोपित सम्पत नायक (28) निवासी हलेड, किशन नायक (25) निवासी गुरला, कारोई और राहुल सुथार (19) निवासी गुरला को गिरफ्तार किया ।