भीलवाड़ा । बिजौलिया थाना पुलिस ने भैंस चोरी करने वाली का गैंग का पर्दाफाश कर बदमाशो से चार चोरी की भैंसे बरामद कर पिकअप वाहन जप्त किया है साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वारदात का खुलासा 24 घंटे में पुलिस ने कर दिया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा विशेष टीम बनाई गई जिसमे भीलवाड़ा एएसपी पारस जैन और वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई वृत मांडलगढ़ ने सुपरविजन किया साथ ही थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने टीम का नेतृत्व किया । पुलिस के अनुसार 27 जून 2025 को परिवादी किशोर गुर्जर ने एक मामला दर्ज करवाकर बताया की 26 तारीख को उसकी कुल 6 भैंसे नला का माताजी मंदिर पेडोक्स में चरने गई थी जिसमे से 2 भेंस घर आ गई लेकिन बाकी चार वापस नहीं लौटी जिन्हे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए । मामले के खुलासे के लिए गैंग की पुलिस ने तलाश शुरू की । घटना स्थल का टीम ने बारीकी से विश्लेषण किया तो लोडिंग वाहन में भेंसो को भरने की जानकारी मिली । एनएच 27 पर होटल और ढाबों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले आरोली भोपतपुर्रा धानेश्वर टोल प्लाजा पर भी फुटेज खंगाले गए तो आरोकी टोल से एक संदिग्ध पिकअप गुजरते हुए नजर आई जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर रूट मैप तैयार किया । उक्त पिकअप होडा टोल, गोपालपुरा टोल, देवकी, टोंक, लालसोट, दिल्ली टोल से होते हुए फिरोजपुर हरियाणा में पहुंचने की जानकारी सामने आई यहां नगीना मेवात फिरोजपुर हरियाणा में बूचड़खाने में चोरी की भैंसों को बेचने का बदमाशो का प्लान था लेकिन उससे पहले ही टीम के उनके गिरेबान तक हाथ पहुंच गए भैंसों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पिकअप को जप्त करते हुए आरोपी कालू बागरिया उम्र 46 साल निवासी थालियों की ढाणी पचेवर जिला टोंक, बाबूलाल पुत्र रंगलाल उम्र 39 साल निवासी गुलाबपुरा और हेमराज बागरिया उम्र 30 साल निवासी भोजलाई थाना पचेवर जिला टोंक को गिरफ्तार कर लिया ये सभी आदतन अपराधी है और कालू बागरिया पर बूंदी सदर थाना, सदर थाना सांगानेर जयपुर, मानसरोवर थाना जयपुर, थाना पचेवर और थाना सिमलिया कोटा में पांच मामले दर्ज है वही बाबूलाल पर टोडारायसिंह थाने में एक और हेमराज पर मालपुरा थाने में एक मामला पहले से दर्ज है । पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि और भी कई वारदातो में इनकी संलिप्तता का पता चल सके ।