सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में जित्या माफी सड़क मार्ग पर भेरु घाटी के पास रविवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव पडा हुआ मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी, परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया, दिनभर वार्ता के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए माने, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । बडलियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि रविवार सुबह भेरू घाटी के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली, सूचना पर एएसआई राम सिंह मीणा मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे, जहां शव की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान आनंद कुमार पिता श्यामलाल सारस्वत उम्र 35 वर्ष निवासी ब्राह्मणों की सरेरी हाल मुकाम बिलिया कला के रूप में हुई, इस पर परिजनों को इसकी सूचना दी, शव को बड़लियास चिकित्सालय में रखवाया, परिजन व सातोला का खेड़ा पूर्व सरपंच शिवप्रसाद ओझा आदि मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने दुर्घटना में मृत्यु होना बताया, इस पर परिजन युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया, इसके बाद दिन भर समझाइश का दौर चला, लेकिन परिजन नहीं माने, सूचना पर मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण व परिजनों से समझाइश की, इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाने को माने, परिजनों ने रिपोर्ट दी इसमें बताया कि शनिवार देर शाम युवक बाइक से बड़लियास की तरफ आ रहा था, इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।