लुहारिया स्मार्ट हलचल (जगदीश चन्द्र शर्मा)
14 जनवरी गुरूवार को मंकर संक्रांति के पर्व पर भेरूनाथ (धोला जी)के स्थान पर हुआ छप्पन भोग का हुआ आयोजन। आयोजन कर्ता कन्हैया लाल प्रजापत ने बताया कि सुबह लुहारिया के रामलला जी मंदिर से डी.जे के साथ भगवान का बेवाण पहुंचा भेरू नाथ(धोला जी)के स्थान पर।जिसमें भगवान के भक्तों ने नाचने का आनंद लिया । बेवाण पहुंचने के बाद। दिन भर किशनगढ़ (अजमेर)से आये भजन गायको ने भजन-कीर्तन किया व भक्तों ने नाचने-गानेका आनंद उठाया । शाम को 5बजे छप्पन भोग का आयोजन हुआ। जिसमें प्रसाद वितरण के बाद। पुनः ठाकुर जी के बेवाण को गाजे-बाजे के साथ रामलला जी मंदिर पहुंचाया गया।
भैरनाथ मंदिर में लगाया 56 भोग, बेवाण में भक्तों ने उठाया भजनों का आनंद
