भगवामय हुआ चावंडिया, 22 को कलश यात्रा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की 22 जनवरी को मूर्ति निज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिससे आनंदोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसे पूरा क्षेत्र राममय हो चुका है, हर तरफ भगवा ध्वज, झंडियां लहरा रही हैं । सवाईपुर क्षेत्र के पक्षी ग्राम चावंडिया भगवामय हो गया, चारभुजा नाथ मंदिर पर आनंदोत्सव मनाया जा रहा है, जहां राम भक्त मंदिरों की भव्य सजावट करने के साथ ही भजन व हरि कीर्तन कर रहे हैं, वही मंदिर रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से नहाए हुए हैं और जगमगा रहे हैं, साथ ही संध्या के समय मंदिर प्रांगण पर राम भक्त हरि कीर्तन कर आनंदोत्सव मना रहे हैं, रामभक्त शंकर सिंह सोलंकी ने बताया की गांव में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है, सोमवार 22 जनवरी को प्रातः काल में चारभुजा नाथ की शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो गांव में भ्रमण कर पुनः मंदिर पर लौटेगी, इसके बाद हरि कीर्तन किया जाएगा, दोपहर को महा आरती के बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जायेगी | चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण व गांव की गलियों भगवा ध्वज व पताकों से भगवामय हो गई, इससे पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय व भगवामय हो गया ||