खेलो से सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता विकसित होती है: विधायक आक्या।
ओम जैन
स्मार्ट हलचल/खेलो से सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता विकसित होती है। खेल टीमवर्क विकास में सहायक होते है साथ ही खेलो से दो देशो के मध्य के संबंधो में प्रगाढ़ता आती है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रविवार को ग्राम भेरू सिंह खेड़ा में राणा पुंजा भील समाज नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे।
आयोजक मण्डल के मदनलाल भील ने बताया की राणा पुंजा भील समाज नवयुवक मण्डल द्वारा ग्राम भेरू सिंह खेड़ा में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, विशिष्ट अतिथि अनिल ईनाणी, पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल धाकड़ व गोपाल भील आकोड़िया थे।
पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमे भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगी। उदघाटन मेच फुसरिया व सादी के मध्य खेला गया। मेच से पूर्व विधायक आक्या ने खिलाड़ियो से परिचय लिया व बेटिंग में अपने हाथ आजमाते हुए खेलो का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मदन भील, किशन भील, देवराज भील, रतन भील, नारायण भील सहित बड़ी संख्या में भील समाज के खेलप्रेमी, ग्रामीणजन व खिलाड़ी उपस्थित थे।