लकी शर्मा
भीलवाड़ा । शहर के काशीपुरी में स्थित श्याम मंदिर में सोमवार फाल्गुन शुक्ला एकादशी पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनो में जुम उठे। वही बाबा श्याम के अलौकिक श्रंगार दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु अपने कतार में खड़े रहकर दर्शन प्राप्त किए। फाल्गुन की एकादशी के शुभ अवसर पर श्याम मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बाबा श्याम के जयकारों के बीच भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर आनंद प्राप्त किया। भजनो की शुरुआत गणपति वंदना से शुरु होते हुए बालाजी शिव शंकर भगवान सहित बाबा श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। भजन संध्या के दौरान भक्तों पर पुष्ववर्षों की गई श्री श्याम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा की काशीपुरी धाम द्वारा आयोजित फाल्गुन ग्यारस महोत्सव श्रद्धा ओर सेवा की अदभुत मिसाल बन चुका है जिस तरह खाटु श्याम जी मे लखी मेले का आयोजन होता है उसी तर्ज़ पर यहां भी यह महोत्सव पुरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।