भीलवाड़ा। नकल और पेपर लीक होने के बाद ईओ-आरओ की परीक्षा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के साथ रविवार को 24 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई । जिसमे 7 हजार 291 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । दो घंटे की परीक्षा के दौरान विशेष निगरानी रखी गई । परीक्षा 12 बजे शुरू हुई जो 2 बजे समाप्त हुई । भीलवाड़ा जिले में 14 सरकारी और 10 निजी परीक्षा केंद्र बनाए गए । अभ्यार्थियों को पूर्ण जांच के बाद ही एंट्री दी गई । पुलिस प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी । गौरतलब है की पूर्व में 14 मई 2023 को आर पी एस सी ने 111 पदो पर ईओ-आरओ की भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई थी जिसमे 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यार्थी शामिल हुए थे लेकिन पेपर लीक होने के बाद इसे निरस्त कर दिया था और दोबारा 23 मार्च रविवार को हुई प्रदेश में 26 जिला मुख्यालयों पर 1318 सेंटर बनाए गए ।