Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में अनूठी होली, मसानिया भैरवनाथ की निकाली शोभायात्रा, चिता भस्म से...
भीलवाड़ा में अनूठी होली, मसानिया भैरवनाथ की निकाली शोभायात्रा, चिता भस्म से खेली होली
भीलवाड़ा । राजस्थान के भीलवाड़ा में अनूठे अंदाज में होली का त्यौहार मनाया जाता है यहां शहर के पंचमुखी मोक्षधाम स्थित मसानिया भैरव नाथ मंदिर में चिता भस्म से होली खेली जाती है । गुरुवार देर रात मसानिया भैरव नाथ मंदिर में सैकड़ों भक्तो की मौजूदगी में शमशान चिता भस्म से होली खेली गई और भैरव महाराज का सुंदर श्रृंगार कर शमशान से शोभायत्रा निकाली गई 12 बजे पालकी पुनः शमशान घाट पहुंची जहां कंडे की होली जलाकर चिता भस्म से होली खेली गई । पालकी के दौरान ढोल नगाड़ों पर हाथ में त्रिशूल और घोटा लिए भक्त नजर आए और हवा में चिता भस्म उड़ाई । अंत में महाआरती कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया । भीलवाड़ा के पंचमुखी मोक्षधाम में पिछले 17 वर्षों से चिता भस्म की होली खेली जाती है । इस अनोखी होली में भैरव नाथ की शोभायात्रा निकाली जाती है और भक्त दूर-दूर से आते हैं । यह होली आधी रात को मनाई जाती है । भीलवाड़ा में बनारस के मणि कणिका घाट और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य चिता भस्म का आयोजन होता है ।
