पुनित चपलोत
भीलवाड़ा: जैसलमेर में बस हादसे के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा परिवहन विभाग भी सर्तक हो गया है जहां भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) रामकृष्ण चौधरी व परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने भीलवाड़ा शहर के गंगापुर रोड पर मोटर बॉडी कारखाने में छापा मारकर वहां बन रही बसो की जांच कर मोटर बॉडी रिपेयर के मालिक को आवश्यक मापदंड पुरे करने के निर्देश दिए जहा मोटर बॉडी कारखाने के निरीक्षण के बाद डीटीओ ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा अब तक पांच स्लीपर बसों को सिज किया है उनके आवश्यक मापदंड पूरे करने के निर्देश दिए तब तक इन सीज बसो का संचालन नहीं होगा वहीं अगर बस मालिक मापदंड पूरा नहीं करता है तो उन बसों की आगामी दिनो मे आरसी निरस्त कर दी जाएगी। जहां भीलवाड़ा जिला परिवहन अधिकारी डिटीओ रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग लगातार जांच कर रहा है इसके तहत हमने शुक्रवार को गंगापुर रोड पर मोटर बॉडी निर्माण कारखाने में जांच करने पहुंचे हैं कारखाने में जिन बसों की बॉडी बन रही है उनके सुरक्षा मनको में लापरवाही तो नहीं की जा रही है उनकी जांच की गई जांच के दौरान हमने सुरक्षा मानक लगभग सही पाए गए हैं सभी चीजों की गंभीरता से जांच कर रहे हैं वहीं इलेक्ट्रिक पैनल , फायर सैफ्टी और अन्य मानकों को लेकर मोटर बॉडी निर्माता कंपनी को निर्देश दिए हैं अगर इसमें उल्लंघन पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी अभी परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर 24 घंटे हमारी टीम जांच कर रही है पांच वाहनों (बसो) को डिटेन किया है उनको हमने परिवहन कार्यालय में जप्त कर उनके पंजीयन निरस्त की कारवाई शुरू कर दी है इन पांच वाहनों में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन के साथ ही एमरजैंसी एग्जिट काम नहीं कर रहा था बस के डिटेन के जप्त बसो का संचालन नहीं होगा वर्तमान में सीज बसो के स्वामी को चालान बनाकर नोटिस दे रहे हैं कि जल्द उनको बस को ठीक करवाये नहीं तो भविष्य में आरसी निलंबित कर दी जाएगी।


