Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा सांसद अग्रवाल युद्ध के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर में सम्भालेंगे मोर्चा

भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल युद्ध के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर में सम्भालेंगे मोर्चा

अग्रवाल ने जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

भीलवाड़ा। भाजपा प्रदेश महामंत्री, व भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को एवम प्रमुख भाजपा पदाधिकारियो को केंद्रीय संगठन के निर्देश पर देशभर में पाकिस्तान सीमा से लगे समस्त सीमावर्ती जिलों में से एक-एक जिले में जाकर जिम्मेदारी संभालने का आदेश हुआ है । इस क्रम में राजस्थान प्रदेश के गंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी सहित अन्य सीमावर्ती जिलों पहुंचकर वहीं कैंप करने के निर्देश मिले हैं। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल को इसी निमित बाड़मेर जिले की अहम जिम्मेदारी सोंपी गई है । अग्रवाल सोमवार को भीलवाड़ा से प्रस्थान कर अग्रिम आदेश तक बाड़मेर में कैंप करेंगे व वहाँ रहकर सेना की होंसला अफजाई के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं आमजन के बीच समन्वय,
आवश्यक आपूर्ति एवं जरूरत अनुसार प्रबन्धन कार्य देखेंगे।
सीमावर्ती जन साधारण के साथ भाजपा संगठन के बूथ स्तर के नेटवर्क को सक्रिय कर ग्राउण्ड जीरो की वस्तुस्थिति से सरकार को अवगत करने का कार्य भी करेंगे । सांसद अग्रवाल ने इस सामरिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिये जहाँ इस चुनौतीपूर्ण कार्य में मातृभूमि की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार ज्ञापित किया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES