Homeभीलवाड़ाकरेड़ा से भीलवाड़ा जा रही यात्रियों से भरी निजी बस पलटी, कई...

करेड़ा से भीलवाड़ा जा रही यात्रियों से भरी निजी बस पलटी, कई लोग हुए घायल मची अफरा तफरी, 7 से 8 एंबुलेंस पहुंची घायलों को अलग अलग अस्पतालों में पहुंचाया

सुरेश चंद्र मेघवंशी

मांडल । सोमवार को मांडल उपखंड में एक निजी बस बेकाब् होकर पलट गई। यह हादसा हरिपरा चौराहे के पास खटीक खेडा सज्जनपुरा गांव के समीप हुआ। बस करेड़ा से भीलवाड़ा जा रही थी। इस हादसे में लगभग तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहंचे। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और राहत कार्य शूरू किया सूचना मिलने पर मांडल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बचाव अभियान चलाया। घायल यात्रियों को तत्काल मांडल अस्पताल पहंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए भीलवाड़ा रेफर किया गया। अस्पताल परिसर में घायलों और उनके परिजनों की भीड लगी रही। पुलिस फिलहाल घायल यात्रियों की पहचान और उनके यात्रा विवरण की जानकारी जूटा रही है। मांडल पुलिस दूर्घटना के कारणों की जांच में जूटी हई है। प्रारंभिक जांच में चालक द्वारा नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है, वही भीलवाड़ा जिला कलेक्टर एवं भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे मांडल पुलिस उपाधीक्षक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हालात का जायजा लिया ।
108 एंबुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत का विशेष योगदान रहा 108 एंबुलेंस के माध्यम से महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में घायलों को पहुंचाया ,इस दौरान मांडल भगवानपुरा करेड़ा आसींद और अन्य अस्पतालों से करीब 7 से 8 एंबुलेंस मौके पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की ।

IMG 20251215 WA0064

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES