Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में निकली अनूठी साइकिल रैली, तीन पीढ़ियां बनीं प्रेरणा का स्रोत

भीलवाड़ा में निकली अनूठी साइकिल रैली, तीन पीढ़ियां बनीं प्रेरणा का स्रोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में मंगलवार को अनूठी साइकल रैली का साक्षी बना, जब भीलवाड़ा साइकिल क्लब और वरिष्ठ नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में विशाल साइकिल रैली का आयोजन हुआ। इस रैली का शुभारंभ रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित वरिष्ठ नागरिक मंच भवन, गायत्री शक्तिपीठ से हुआ, जिसका नेतृत्व समाजसेवी तिलोकचंद छाबड़ा और मदन खटोड़ ने किया।
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई महावीर हॉस्पिटल, राजीव गांधी चैराहा, जैन मंदिर, कृषि उपज मंडी, सेंट्रल जेल, कलेक्ट्री, सेशन कोर्ट, रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चैराहा, सुभाष मार्केट, महाराणा टॉकीज, माणिक्य नगर चैराहा और श्री गेस्ट हाउस से होकर पुनः मंच भवन पर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस रैली की सबसे खास बात यह रही कि इसमें केवल वरिष्ठ नागरिक ही नहीं बल्कि उनकी दो, तीन और चार पीढ़ियों के सदस्य भी साथ-साथ साइकिल चलाते नजर आए। बच्चों से लेकर युवा और महिलाएं भी पूरे जोश और उत्साह के साथ इसमें शामिल हुईं। यह अनूठा दृश्य न केवल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना बल्कि इसने स्वस्थ जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण और यातायात सुरक्षा का गहरा संदेश भी दिया।
साइकिल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया, “आज की रैली ने यह साबित कर दिया कि साइकिल चलाना केवल व्यायाम ही नहीं बल्कि जीवन जीने की एक शैली है। जब परिवार की कई पीढ़ियां एक साथ साइकिल चलाती हैं, तो यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनती है।”
रैली में महिलाओं, बच्चों और युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। बड़ी संख्या में प्रतिभागी परिवार के साथ शामिल हुए और पूरे मार्ग में लोगों ने उनका उत्साहवर्धन किया। इससे शहर में एक सकारात्मक और ऊर्जावान माहौल बना।
रैली में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य उपस्थित रहे। इनमें मदन खटोड़ (अध्यक्ष), कृष्ण गोपाल सोमानी (महासचिव), अरुण संतोष मुछाल (क्लब प्रभारी), राकेश कुमार सक्सेना (कार्यक्रम प्रभारी), भेरूदान करवा (सह प्रभारी), तिलोक छाबड़ा (वरिष्ठ सदस्य), राजकुमार अजमेरा, कैलाश चंद्र पुरोहित, उमाशंकर शर्मा, योगेंद्र सक्सेना, सुशील बंसल, प्रमोद कुमार तोषनीवाल, मुकेश सामरिया, पूनम कोठारी, कुसुम अजमेरा, सुरेश बम्ब, सुरेश अगाल, गौरव नागपाल, सत्यनारायण राठी, भेरूलाल सुवालका, रामजस डाड, मोहम्मद असलम, योगेश गर्ग, कृष्णगोपाल जागेटिया, शुभम न्याति, रियांशी न्याति, गिरिराज प्रजापति, मनोहर, दीपक करवा, डॉ. हेमेंद्र कौशिक, सुरेन्द्र छिपा, नरेश बाहेती, रामचंद्र मूंदड़ा, आशुतोष आचार्य, दुर्गालाल सोनी, मांगीलाल सूत्रकार, रक्षित सूत्रकार, अजीत जैन, अशोक राठी, लक्ष्मीलाल गांधी, प्रतीक ईनाणी, दिनेश भट्ट सहित अनेक लोग शामिल रहे।
रैली के समापन अवसर पर क्लब प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने सभी प्रतिभागियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “साइकिल चलाना केवल व्यायाम ही नहीं बल्कि यह स्वस्थ जीवन, स्वच्छ पर्यावरण और सुरक्षित यातायात की ओर एक बड़ा कदम है। हमें इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए और अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों, यही हमारी अपील है।”

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES