भीलवाड़ा – CITI‑CDRA ने “कस्तूरी कपास भारत” पहल के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए। 16 दिसंबर को सहाड़ा ब्लॉक के गादरी खेड़ा में किसानों के लिए प्रशिक्षण एवं फील्ड विजिट हुई, जिसमें 250 से अधिक किसान शामिल हुए। मुख्य अतिथि श्रीमती सईदा पटेल (सहायक प्रबंधक, CITI‑CDRA) के साथ टेक्सप्रोसिल, रासी सीड्स, कृषि विभाग के अधिकारी और परियोजना टीम उपस्थित रही। जैविक ब्रह्मास्त्र, क्लोज़र स्पेसिंग व गुणवत्ता सुधार पर चर्चा हुई।17 दिसंबर को निजी होटल में “कस्तूरी कपास भारत” पर जिनर्स इंटरएक्टिव वर्कशॉप आयोजित हुई। 35 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें जिनर्स, कृषि अधिकारी, केवीके वैज्ञानिक, मंडी सचिव, बीज कंपनियों के प्रतिनिधि और किसान शामिल थे । डॉ. बी. एस. राठौड़ (संयुक्त निदेशक कृषि, राजसमंद) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि टेक्सप्रोसिल के अक्षय बुचादे ने गुणवत्ता मानक, ट्रैश कंट्रोल व ब्लॉकचेन तकनीक पर प्रस्तुति दी। श्रीमती सईदा पटेल ने कस्तूरी कपास के निर्यात संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


