Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा में स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, जिस्मफरोशी...

भीलवाड़ा में स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, थाईलैंड, दिल्ली और उदयपुर की पांच युवतियां और स्पा सेंटर संचालक सहित चार युवक गिरफ्तार

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में इन दिनों स्पा सेंटर का व्यापार काफी फल फूल रहा है इसकी आड़ में कई जगह जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है । पूर्व में भी भीलवाड़ा पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों में स्पा सेंटर्स पर शिकंजा कसते हुए देह व्यापार में लिप्त कई युवक और बाहर से आई हुई युवतियों को पकड़ा यहां तक कि शहर में  संचालित कई स्पा सेंटर्स से नाबालिग लड़कियों को भी दस्तयाब किया ताजा मामला मंगलवार देर रात का है । प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मानसरोवर झील के पास स्थित मानसरोवर ब्यूटी सेलून एंड स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड डाली । लगातार पुलिस को शिकायत मिल रही थी की यहां स्पा सर्विस की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है । पुलिस ने झाल बिछाया और कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा । सेंटर में बोगस ग्राहक बनकर गए कांस्टेबल से बाहर काउंटर पर 500 रु लिए अंदर लड़की ने 1500 रु सर्विस देने के नाम पर लिए । शिकायत की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने महिला टीम के साथ दबिश दी और वहां से पांच युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार कर पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया । पकड़ी गई युवतियों में एक थाईलैंड की, तीन दिल्ली और एक उदयपुर की है । पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक कलिंजरी गेट शाहपुरा निवासी हाल न्यू बापू नगर के पीछे रामरत्न कुमावत, हेल्पर जगदीश प्रजापत निवास बापूनगर, होटल कर्मचारी ग्वालियर हाल भ्वादा निवासी पराग चतुर्वेदी और भीलवाड़ा दांथल निवासी कैलाश चंद्र जाट को गिरफ्तार किया । कैलाश चंद्र और पराग दोनो वहां ग्राहक के रूप में मौजूद थे । वही इस कार्यवाही के बाद शहर में संचालित अन्य स्पा सेंटर संचलको में हड़कंप मच गया । उक्त कार्यवाही एसपी धर्मेंद्र सिंह के आदेश पर एएसपी पारस जैन के निर्देशन और सीओ सिटी सज्जन सिंह के सुपरविजन में की गई जिसका नेतृत्व प्रतापनगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने किया । कार्यवाही में निर्भया स्क्वायड और महिला टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । स्पा सेंटर्स की आड़ में जिस्म परोसना आम बात हो चुका है । पहले स्पा सर्विस के नाम पर 500 रु लिए जाते है फिर युवतियों द्वारा फुल सर्विस देने के नाम पर 1500 से 3000 रु तक वसूले जाते है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES