भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में ACB ने बड़ा धमाका किया है । ACB ने 11 लाख की रिश्वत लेते डॉक्टर पंकज छिपा को ट्रैप किया है । आरोपी ने आयुष्मान योजना के बिल पास करने के एवज में 14 लाख रु की घूस मांगी थी और 11 लाख रु में डील फाइनल हुई। वही आरोपी ने जयपुर के डॉक्टर कुलदीप के लिए भी घूस लेने की बात कही है । उक्त कार्यवाही को DSP नरपत सिंह ने अंजाम दिया । जिसकी एसपी डॉ.महावीर सिंह राणावत मॉनिटरिंग कर रहे है । DG गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई । डीएसपी नरपत सिंह ने बताया की आरोपी डॉक्टर पंकज ने प्राइवेट अस्पताल से आयुष्मान आरोग्य योजना के बिल पास करवाने की एवज में 14 लाख रु रिश्वत मांगी थी और नहीं देने पर योजना बंद करवाने की धमकी दी थी । हॉस्पिटल के मैनेजर राकेश ने बताया की जयपुर के डॉक्टर कुलदीप इन्वेस्टिगेटर के तौर पर धमका रहे थे की तुम्हारे हॉस्पिटल के बिल फर्जी है सभी को कैंसिल करवा दूंगा और एक पैसा नही मिलेगा । रिश्वत की बढ़ती मांग से परेशान अस्पताल प्रबंधन ने अजमेर एसीबी में शिकायत दी । टीम ने ट्रेपिंग के लिए जाल बिछाया । 11 लाख रु में डील फाइनल होने के बाद सोमवार को रिश्वत राशि देना तय हुआ । एसीबी ने मैनेजर को 9 लाख रु के नकली नोट और 2 लाख रु के असली नोट देकर भेजा । आरोपी डॉक्टर पंकज तिलक नगर में रिश्वत लेने आया तभी टीम ने डॉक्टर को धर दबोचा ।


