पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के नेतृत्व में संध्याकालीन रूट मार्च निकाला गया यह रूट मार्च भीलवाड़ा शहर के सिटी कंट्रोल रूम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकाला इस दौरान पुलिस द्वारा भीलवाड़ा शहर में आवाजाही में बाधा बन रहे,ओर सड़क पर इधर उधर खड़े दुपहिया वाहनों व बिना नम्बर की गाडिय़ों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जब्त किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के नेतृत्व में सी ओ सदर – सिटी और चारों थाना प्रभारियों की टीम कंट्रोल रूम से रवाना हुई। रास्ते में जो भी बिना नम्बरी वाहन मिले उन्हें जब्त किया।जबकि सड़कों पर मार्ग को अवरूद्ध कर खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया और दुकानदारों से भी समझाईश की गई कि वे अपने व ग्राहकों के वाहन व्यवस्थित खड़े करें। इस दौरान पुलिस ने कई वाहन जब्त किए ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने कहा कि भीलवाड़ा में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सीओ सदर और सी ओ सिटी और शहर के सभी थाना प्रभारी के साथ संध्याकालीन गस्त के साथ रूट मार्च पर निकले इस दौरान जहां भी अव्यवस्था देखी वहां पर कार्यवाही की गई कई वाहनों को जप्त किया गया है । आम जनता को मेरा यही संदेश है कि कानून से चले और जो गैर कानूनी कार्य करेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।