Homeभीलवाड़ाभीलवाडा में कुल एक्टिव केस हुए 18, गुरुवार को निकले 6 संक्रमित

भीलवाडा में कुल एक्टिव केस हुए 18, गुरुवार को निकले 6 संक्रमित

भीलवाडा । भीलवाडा में बुधवार को 4 रोगी कोरोना के आये थे जबकी इसके मुकाबले गुरुवार को दो मरीज बढ़कर आये है यानी गुरुवार को 6 नए कोविड के मरीज सामने आये है । अभी जांचों का दायरा सीमित है अगर यहां जांचों में बढ़ोतरी की जाती है तो ओर भी कोरोना के मरीजो कि ज्यादा संख्या देखने को मिल सकती है । उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला के मुताबिक शहर में गुरुवार को भीलवाडा शहर से एक 72 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय पुरुष, 44 वर्षीय पुरुष, 12 वर्षीय बालिका, 14 वर्षीय बालक व 42 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18 हो गई है । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से पूरी तरह सावधानी बरतने एवं वायरस से बचने के लिए मास्क व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही सर्दी खांसी होने पर महात्मा गांधी चिकित्सालय में कोरोना की जांच कराने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -