भीलवाड़ा नगर परिषद ने 70 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्त
महेंद्र नागोरी
भीलवाड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में प्रतिबंधित पॉलीथिन को रोकने को लेकर नगर परिषद ने सोमवार को अचानक छापामार अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन की थैली जप्त कर ली । जानकारी के अनुसार परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी के निर्देशन में इंस्पेक्टर गोविंद चन्नाल ने शहर के विभिन्न इलाकों के प्रतिष्ठानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर छापा मारकर कार्यवाही की नगर परिषद द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकते हुए एक अभियान चलाया गया
जिसमे कुल 70 किलो थैलियां जब्त की जिसमें शहर के सूचना केंद्र,सेवा सदन रोड व सरकारी दरवाजा पर नगर परिषद द्वारा की गई अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वही उधर कुछ दुकानदारों ने आनन
-फानन में दुकानों से पॉलीथिन थैली या इधर-उधर कर दी ।
इनका रहा सहयोग
इंस्पेक्टर गोविंद चन्नाल, होमगार्ड इंचार्ज प्रहलाद राय खटीक ,जवान कन्हैया लाल खटीक,प्रकाश व्यास ,ललित सिंह राठौड़, विशाल वैष्णव टीम के साथ मौजूद थे ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |