भीलवाड़ा में आज फिर निकले 31 कोरोना पॉजिटिव
महेंद्र नागौरी
भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में कोरोना संक्रमित रोगियों के आने का सिलसिला जारी है,मंगलवार को भी 31 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले । आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि आज 31 व्यक्ति निकले कोरोना पॉजिटिव वही 487 ने जांच कराई जिसमे 456 निकले नेगेटिव कुल रोगी हुए 11हजार 269 इनमें 9200 रोगी हुए स्वस्थ अब तक194 लोगो की मोत हो चुकी है ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |