Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा अभिभाषक संस्था चुनाव में 7 पदों पर 17 उम्मीदवारः शुक्रवार को...

भीलवाड़ा अभिभाषक संस्था चुनाव में 7 पदों पर 17 उम्मीदवारः शुक्रवार को होगा मतदान, मतदान के लिए आई-कार्ड लाना जरुरी

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था की नई कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार को होंगे, जहां 7 पदों पर 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह 9-3 बजे तक मतदान और शाम 4 बजे से मतगणना होगी। चुनाव समिति ने विवादित बैनर-पोस्टर पर सख्त रोक लगाई है।

चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में

जिला अभिभाषक संस्था की नई कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारियां चुनाव अधिकारियों की समिति की निगरानी में पूरी कर ली गई हैं। प्रत्याशी अब अधिवक्ताओं से समर्थन जुटाने में जुटे हैं।

7 पदों पर 17 प्रत्याशी मैदान में

इस बार अध्यक्ष, महासचिव, रेवेन्यू महासचिव और पुस्तकालय सचिव पद पर सीधा मुकाबला है। उपाध्यक्ष पद पर चार और कोषाध्यक्ष व सहसचिव पद पर तीन-तीन उम्मीदवार हैं।

ये उम्मीदवार हैं मैदान में

अध्यक्ष पद – रामपाल शर्मा और उम्मेद सिंह राठौड

उपाध्यक्ष पद – महिपाल सिंह राणावत, नवरतन कुमार जैन, नीरज पाराशर, रेखा ओझा

महासचिव पद – कुशल चंद और पंकज कुमार दाधीच

रेवेन्यू महासचिव पद मनोहर लाल मांभी, शम्भु दास वैष्णव

कोषाध्यक्ष पद – रवि गोरानी और उदय लाल शर्मा

सहसचिव पद – आदित्य सिंह चौहान, संध्या चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी

पुस्तकालय सचिव पद – अभिषेक असावा और प्रताप लाल तेली

विवादित बैनर-पोस्टर पर चुनाव समिति की रोक

चुनाव अधिकारियों ने बैठक में स्पष्ट किया कि कोई भी प्रत्याशी ऐसा बैनर या पोस्टर नहीं लगाएगा, जिससे चुनाव प्रभावित हो या किसी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचे। नियम तोड़ने पर समिति कार्रवाई करेगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES