Homeभीलवाड़ाप्रदेश व्यापी विरोध में भीलवाड़ा से भी उठी आवाज, आंदोलन को आगे...

प्रदेश व्यापी विरोध में भीलवाड़ा से भी उठी आवाज, आंदोलन को आगे बढ़ाने पर की चर्चा

(पंकज पोरवाल)

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की एमजी हॉस्पीटल में बैठक आयोजित

भीलवाडा। स्मार्ट हलचल|अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशव्यापी विरोध में भीलवाड़ा ने भी सहयोग करेगा। जिले की शाखा ने बीएलओ और शिक्षक मुकेश जांगिड़ की आत्महत्या मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तेज कर दी है। जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर महात्मा गांधी अस्पताल में बैठक हुई। इसमें जयपुर में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने और आंदोलन को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। बीएलओ को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जाना मानवाधिकारों का सीधा हनन है। महासंघ की भीलवाड़ा शाखा मानवाधिकार आयोग में इसकी शिकायत दर्ज करवाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगह महिला बीएलओ से नियम विरुद्ध काम करवाए जा रहे हैं और 12 घंटे की ड्यूटी ली जा रही है, जो अमानवीय है। ऐसे आदेशों के विरोध में महासंघ बड़ा प्रदर्शन करेगा। महासंघ ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि 21 तारीख को सुबह 11 बजे मुखर्जी उद्यान में होने वाली अगली बैठक में पहुंचें और मृतक बीएलओ मुकेश जांगिड़ को न्याय दिलाने के लिए अपनी भूमिका निभाएं। बैठक में कई कर्मचारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES