भीलवाडा । हाल ही में विजयनगर और भीलवाड़ा में हुए गैंग रैप कांड और लव जिहाद जैसी घटनाओं के विरोध में और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर संत समाज और हिंदू संगठनों के आह्वान पर भीलवाड़ा शहर में सोमवार को बंद का व्यापक असर देखने को मिला जहां सोमवार सुबह से ही दुकानें बंद दिखाई दी जो शाम तक नही खुली । लोग चाय पानी और नाश्ते के लिए भी तरस गए । बाजारों में सन्नाटा नजर आया कुछ लोग आवश्यक कार्य के चलते जरूर बाजार में घूमते नजर आए । बंद को संतो, विभिन्न हिंदू संगठनों और व्यापार एसोसियेशन ने पूरा समर्थन दिया । वही शहर के अलग अलग क्षेत्रों से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और हिंदू समाज के लोग दुदाधारी मंदिर पहुंचे जहां से विशाल आक्रोश रैली मुख्य मार्गो से होते हुए बजरंगी चौराहे पर पहुंची यहां विशाल शोर्य सभा का आयोजन किया गया जिसमे संतो और विभिन्न हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने संबोधित किया इस दौरान जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम और आरोपियों को फांसी की सजा दो जैसे नारों से वस्त्रनगरी गूंज उठी । वही बंद के चलते पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए दिखा । पुलिस अधिकारियों ओर जवानों ने मोर्चा संभाला और निगरानी बनाए रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । बंद को सफल बनाने के लिए सात प्वाइंट बनाए गए थे जिसमे दुदाधार्री गोपाल मंदिर सांगानेरी गेट , नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्रीनगर, टेंपो स्टेंड सांगानेर, खेड़ा कूट माताजी मंदिर संजय कॉलोनी, छोटी पुलिया सुभाष नगर, मालोला चौराहा, कुम्भा सर्किल, पांसल चौराहा और चंद्रशेखर आजाद नगर शामिल थे । वही आक्रोश प्रदर्शन के दौरान लव जिहाद की झांकी भी दिखाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही जिसमे फ्रीज में लड़की के डमी शव को रख संदेश दिया गया ।