करेड़ा के निंबाहेड़ा के का मामला
भीलवाड़ा : जिले में भाजपा नेता लादू लाल तेली के सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या मामला को एक महीना भी नहीं हुआ कि जिले में सूदखोरों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को करेड़ा क्षेत्र के निंबाहेड़ा जाटान के हीरालाल,भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के सम्मुख पेश होकर बेटे गणपत खटीक जिसकी उम्र 20 वर्ष है कि जान की गुहार लगाने पहुंचे, पिता ने पुलिस अधीक्षक के सम्मुख पेश होकर बताया कि क्षेत्र के ही ब्याज माफिया द्वारा मेरे पुत्र की ना समझी का फायदा उठाकर मेरी जानकारी के बिना पैसे उधार दे दिए, तथा प्रार्थी ने बताया कि मैं गरीब व्यक्ति उचित मूल्य की दुकान चलाता हूं तथा परिवार का भरण पोषण करता हूं l
ब्याज माफिया मेरे पुत्र को लगातार डरा धमका कर मूलधन से कई अधिक गुणा राशि वसूल चुके हैं तथा आए दिन और राशि चुकाने का तकाजा दे रहे हैं, ब्याज माफियाओं द्वारा अनाधिकृत रूप से खाली चेक में स्टंप्स लिए हुए हैं जिसका कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है
पिता ने पुलिस अधीक्षक से बेटे की जान की गुहार लगाते हो बताया कि साहब मेरे बेटे को बचा लो नहीं तो यह ब्याज माफिया मार डालेंगे l
इन लोगों पर कार्यवाही की कि पुलिस अधीक्षक से अपील
महावीर पुत्र बद्री कुमावत बागोलिया रायपुर, पंकज त्रिपाठी निंबाहेड़ा जाटान, भरत खटीक भेरू खेड़ा, अभिषेक टेलर करेड़ा, पारस आचार्य, अनिल आचार्य करेड़ा, सोनू टेलर करेड़ा के नाम प्रशासन से कार्यवाही की अपील की