भीलवाड़ा । जिला जूडो अध्यक्ष गिरीराज चोबे (उस्ताद )ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जयपुर में भाग लेने हेतु ऑपन कैडेट व सीनियर वर्ग जूडो भीलवाड़ा टीम का चयन दिनांक 27/08/2025 को दिन में 3.30 बजे श्रीराम व्यायामशाला जूडो सेन्टर पुर में ट्रायल के आधार पर किया जायेगा । केडेट वर्ग में जन्म वर्ष 2008 से 2010 वाले खिलाड़ी भाग ले सकेगें तथा सीनियर वर्ग 2010 वर्ष के बाद वाले अलग अलग वजनवर्ग में कोई भी भाग ले सकगें । इस आयोजन के संयोजक व कोच चेतन चोबे ने बताया कि जो खिलाड़ी कैडेट वर्ग में भाग लेना चाहते है वह तीन वर्ष पूर्व बना अपना जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड , दो फोटू तथा AVT मेडिकल प्रमाण -पत्र की प्रतीयां व मुल प्रमाण-पत्र लेकर जूडो सेन्टर कार्यालय पुर में जूडो प्रशिक्षक भगवती लाल शर्मा व जगदीश राजोरा के पास जमा करायें । खिलाड़ी अपनी खेल किट के साथ समय पर उपस्थित होवें। इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी ही राजस्थान जूडो संघ के तत्वाधान मे तथा राज्य जूडो महासचिव महिपाल ग्रेवाल के सानिध्य में प्रस्तावित स्थल सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय कैडेट व सीनियर जूडो प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे