भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गुगड़ शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन क्रमिक धरने पर…..
भीलवाड़ा / शहर की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण गुगड़
आज से जिला कलेक्ट्रेट के
बाहर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अनिश्चितकालीन क्रमिक धरने पर बैठेगे ।
इन समस्याओं को लेकर बैठेगे धरने पर:-
1.सिक्योर भगाओ ओर भीलवाड़ा को बचाओ।
- नगर विकास न्यास में और नगर परिषद में आम जनता के रोके हुए पट्टे दिए जाए।
3.प्राइवेट कॉलोनीयों में रोड़ लाइट व सड़क ओर नाली की व्यवस्था की जाए।
4.नगर विकास न्यास भीलवाड़ा नगर परिषद भीलवाड़ा में पिछले साढे तीन साल से सीसी सड़क व सीसी नाली और पेवर सड़क की जांच करवाने ।
5.पीएचडी के नल के लीकेज व खड्डे ठीक किए जाए।
6.सिवरेज के खड्डे ठीक किए जाए।
7.कीर खेड़ा को प्रदूषण मुक्तकिया जाए।
8.राम धाम के सामने सगस जी के पास से कचरा स्टैंड हटाया जाए।
9मंदिर व स्कूल के पास में व बस्ती में दारू की अवैध दुकानें हटाई जाए।
आप को बतादे की गुगड पूर्व में भी शहरी जन्सनस्याओ को लेकर
अनिश्चितकालीन क्रमिक धरने पर बैठे थे, जिसके चलते शहर में काफी हद तक जन समस्या से आम जन को राहत मिली थी ।