Homeभीलवाड़ाअनियमितता मिलने पर मेट को ब्लैकलिस्ट,बीडीओ टेलर को किया निलंबित

अनियमितता मिलने पर मेट को ब्लैकलिस्ट,बीडीओ टेलर को किया निलंबित

नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण, कलक्टर ने देखी व्यवस्थाएं अनियमितता मिलने पर मेट को ब्लैकलिस्ट,बीडीओ टेलर को किया निलंबित

भीलवाड़ा (महेन्द्र नागौरी)जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को नाथ जी का खेड़ा माइनिंग क्षेत्र तथा सहाड़ा में मनरेगा स्थल का तथा उपखंड कार्यालय रायपुर का निरीक्षण किया।
नाथ जी का खेड़ा क्षेत्र में जिला कलक्टर ने खनन पट्टों के संबंध में नियम व शर्तों की पालना हो रही या नहीं इसका निरीक्षण किया। उन्होंने खनि अभियंता को नियमों की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध कारवाई करने को कहा।
जिला कलक्टर ने सहाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चावंडिया में मनरेगा स्थल का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने महिला मेट यशोदा से मस्टरोल, कार्यरत श्रमिकों उपस्थिति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने मनरेगा कार्य स्थल पर किए जा रहे कार्य के संबंध में नियुक्त मेट यशोदा से जानकारी ली।
मेट द्वारा मिट्टी मूल्यांकन नहीं किए जाने पर जिला कलक्टर ने जिला परिषद सीईओ मोहनलाल खटनावलिया को महिला मेट को कर्त्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने पर ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मनरेगा स्थल पर पर्यवेक्षण उदासीनता के कारण अनियमितता मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी रतन लाल टेलर को निलंबित करने के लिए निर्देश दिए।
सीईओ जिला परिषद के निर्देश पर पंचायत विकास अधिकारी ने आदेश जारी किए।
मेहता ने वहां कार्य कर रहे श्रमिकों से बातचीत की तथा निर्धारित मजदूरी मिलने तथा कार्य की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान श्रमिक गीता देवी ने बताया कि उसे पिछले चार मस्टरोल का पैसा नहीं मिला है इसके लिए जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भुगतान संबंधी दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने उपखंड दफ्तर
का किया निरीक्षण, लोगों ने स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया:-
जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने फौजदारी, न्याय, विविध, राजस्व तथा लेखा कक्ष का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कार्यालय में लंबित पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय निरीक्षण के बाद उपखंड स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा कर क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर क्षेत्र के कई लोगों की ओर से जिला कलेक्टर को मांगपत्र सौंपकर स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण सहित उपखंड कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES