Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा डेयरी प्लान्ट का जिला कलक्टर जसमीत सिंह ने किया भ्रमण, ली...

भीलवाड़ा डेयरी प्लान्ट का जिला कलक्टर जसमीत सिंह ने किया भ्रमण, ली समीक्षा बैठक

कलक्टर संधू ने की डेयरी द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की प्रंशसा

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा जिले के सहकारिता विभाग, डेयरी विभाग, पशुपालन विभाग एवं उससे सम्बन्धित विभागो की संयुक्त समीक्षा बैठक कलक्टर जसमीत सिंह संधू अध्यक्षता में भीलवाडा डेयरी में आयोजित की गई। डेयरी प्रबंध संचालक दिव्यम कपूरिया ने कि बैठक में नरेगा के तहत एसटी/बीपीएल को पशु घर, पशु खेली, भण्डार, अजोला फार्म, वर्मी जैविक खाद बनाने पर 03 रूपये का अनुदान की जानकारी परिषद एक्सईएन भीलवाडा द्वारा गयी। महिला पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक पशु चिकित्सा आपातकालीन हेल्प नम्बर 1962, मोबाईल पशु वाहन कृत्रिम गर्भाधान एफएमडी टीकाकरण के बेहतर हेतु भीलवाडा डेयरी के साथ स्थापित कर कार्य करने का रखा। वहीं डेयरी समितियों को डीएमएफटी फण्ड से भवन, गोदाम हेतु राशि दिलाने की कलक्टर से मांग की गई। इस दौरान कलक्टर को डेयरी की प्रगति रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया गया एवं डेयरी संचालित एनपीडीडी योजना के अन्तर्गत यूएचटी प्लान्ट, गुलाबपुरा में नवनिर्माणाधीन कैटल फीड प्लान्ट की प्रगति के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत भीलवाडा दुग्ध संघ को आवंटित सरस बूथ, सरस मित्र समिति पंजीकरण, नये सदस्य पंजीकरण की प्रगति के सम्बन्ध में बताया गया। भीलवाडा डेयरी द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। बैठक के पश्चात कलक्टर ने डेयरी प्लान्ट एंव नव उद्घाटित यूएचटी प्लान्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक संचालक आलोक चौधरी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति अरविन्द ओझा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, आशुतोष मेहता, विशेष लेखा परीक्षक स. समितियां, गोपाल लाल टेलर एवं इफको के लालाराम जाट मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES