भीलवाड़ा ।स्मार्ट हलचल|कोटन एसोसिएशन ओफ इंडीया मुंबई ने 11 और 12अप्रैल को मुंबई में किसानों का प्रशिक्षण शिविर अयोजित किया गया पीएन शर्मा परियोजना समन्वयक सिटी कॉटन डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन भीलवाड़ा ने बताया कि कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किसानों को सम्मानित करने के लिए और मुंबई भेजने के लिए विशेष अनुरोध पत्र भेजा हमारे संस्थान के और दो अन्य प्रदेश में चल रही कपास परीयोजना के किसानों को इस प्रकार का निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है ये भीलवाड़ा जिले वासियों के लिए खुशी का पल है भीलवाड़ा जिले के 10 किसानों ने किसान प्रशिक्षण मुंबई मे भाग लिया
किसान प्रशिक्षण मुंबई में 6 महिला किसानों और चार पुरुष किसानों ने भाग लिया दो दिन तक मुंबई में प्रशिक्षण में भाग लिया इन किसानों का खर्चा कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया एंड मुंबई ने ही वहन किया इस प्रशिक्षण में भारत के कपास उत्पादन करने वाले, समस्त प्रदेश से करीब 100 किसानों ने भाग लिया, लेकिन भीलवाड़ा जिले के किसानों मैं और भीलवाड़ा वासियों के लिए गौरव की बात है है कि कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया मुंबई ने भीलवाड़ा के किसानों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया, इस प्रशिक्षण में दुसरे प्रदेशो के किसानों को विशेष सम्मान नहीं मिला केवल भीलवाड़ा के किसानों को ही विशेष सम्मान दिया गया पीएन शर्मा की टीम की सराहना की गई है पीएन शर्मा ने समस्त स्काउटो को वस्त्र अवतार श्रीनाथजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मनित किया ।