Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा: त्रिवेणी संगम पर 28 दिसंबर को विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान...

भीलवाड़ा: त्रिवेणी संगम पर 28 दिसंबर को विशाल निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर

भीलवाड़ा: त्रिवेणी संगम पर 28 दिसंबर को सजेगा विशाल चिकित्सा शिविर, निःशुल्क ऑपरेशन और जांचों की मिलेगी सुविधा
​रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देगी सेवाएं
​भीलवाड़ा (स्मार्ट हलचल)। राजस्थान प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा एवं भीलवाड़ा ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार, 28 दिसंबर 2025 को एक विशाल निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन त्रिवेणी संगम (भीलवाड़ा) स्थित तैलिक साहू समाज धर्मशाला में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
​निःशुल्क ऑपरेशन और दवाइयों की सुविधा
शिविर में नेत्र रोगियों की जांच बांगड़ हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। जांच के दौरान ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन (लेंस प्रत्यारोपण सहित) बांगड़ हॉस्पिटल, भीलवाड़ा में निर्धारित तिथि को पूरी तरह निःशुल्क किए जाएंगे। खास बात यह है कि ऑपरेशन वाले मरीजों के लिए त्रिवेणी संगम से अस्पताल तक आने-जाने, रहने, भोजन तथा चश्मे व दवाइयों की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा निःशुल्क रहेगी।
​विभिन्न रोगों की होगी जांच
नेत्र जांच के साथ-साथ शिविर में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप और ईसीजी जैसी महत्वपूर्ण जांचें भी निःशुल्क की जाएंगी। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम परामर्श देगी, जिसमें:
​डॉ. तरुणा दरगड़ (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
​डॉ. पवन ओला (हृदय रोग विशेषज्ञ)
​डॉ. वनिता जैन (स्त्री एवं निसंतानता रोग विशेषज्ञ)
​डॉ. सुधीर मालू (फिजिशियन)
​डॉ. विनोद गौतम (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
​डॉ. हर्षित पांचाल (दंत रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं देंगे।
​रक्तदान शिविर का आकर्षण
मानव सेवा के संकल्प के साथ शिविर परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण करेगी।
​इनका रहेगा विशेष सहयोग
जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के प्रशासनिक सहयोग से आयोजित इस शिविर में अपेक्स हेल्थ केयर सोसाइटी (Apex Health Care Society) का विशेष योगदान रहेगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक साहू, कोषाध्यक्ष डॉ. तृप्ति साहू, सचिव मोडू लाल तेली और एपेक्स डायग्नोस्टिक के राधेश्याम साहू सहित समाज के कई पदाधिकारी व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।
​मरीजों के लिए जरूरी निर्देश
शिविर का लाभ लेने वाले सभी मरीजों को अपने साथ जन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल साहू, मोडू लाल तेली, आत्माराम लाईवाल और जिला अध्यक्ष रामपाल आसरवा ने क्षेत्र की जनता से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES