भीलवाड़ा । जिले में सर्दी का कहर थमने का नाम नही ले रहा है उल्टा सर्दी का रूप और भी तीखा होता जा रहा है । शीतलहर और कोहरे के चलते पहले कक्षा 1 से 8वी तक के विद्यार्थियो के लिए तीन दिन के अवकाश की घोषणा जिला कलेक्टर ने की थी । वर्तमान स्थिति और हालात को देखते हुए और जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर जिला कलक्टर जसमीत सिंह ने संज्ञान लेते हुए कक्षा पहली से पांचवीं तक के सरकारी और निजी स्कूल के बच्चो के लिए अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया है । कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चो का अवकाश शुक्रवार और शनिवार को भी रहेगा यानी 9 और 10 जनवरी के अवकाश के अलावा बच्चो को रविवार का अवकाश भी है इस प्रकार तीन दिन तक 5 वी कक्षा तक के विद्यार्थियो का अवकाश रहेगा ।


