Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा की नई शुरुआतः नए साल पर साफ-सुथरा शहर होगा शहरवासियों का...

भीलवाड़ा की नई शुरुआतः नए साल पर साफ-सुथरा शहर होगा शहरवासियों का तोहफा

नगर निगम की स्वच्छता और सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए जिला कलक्टर की स्वयंसेवी संगठनों एवं मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठक

जिला कलक्टर की आमजन से अपीलः स्वच्छता के लिए एकजुट होकर काम करें

वार्डवार बनेंगे क्लस्टर जिनकी प्रशासनिक अधिकारी करेंगे निगरानी, स्वच्छता के लिए एनजीओ करेंगे आमजन को प्रेरित

भीलवाड़ा, 28 सितंबर। भीलवाड़ा नगर निगम की स्वच्छता और सौंदर्यता को बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में नगर निगम महापौर राकेश पाठक, एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, यूआईटी सेक्रेटरी ललित गोयल, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान भाटी, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी की उपस्थिति में स्वयं सेवी संस्थाओं और मार्केट एसोसिएशन के साथ शहर की साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में नए साल पर 1 जनवरी को शहरवासियों को एक साफ सुथरे शहर का तोहफा मिले, इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक सामूहिक प्रयासों पर चर्चा की गई। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था में आम नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने एवं जागरूकता लाने को लेकर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से तथा मार्केट एसोसिएशन से चर्चा की गई।

वार्डवार बनेंगे क्लस्टर जिनकी प्रशासनिक अधिकारी करेंगे निगरानी

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा, “शहर की स्वच्छता और सौंदर्य को बनाए रखने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। हमें अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर ने शहर की स्वच्छता में निखार के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए शहर में वार्डवार क्लस्टर बनाने और इनकी सफाई और स्वच्छता की निगरानी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएं और सामुदायिक समूह शहर की स्वच्छता में सहयोग करें और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

महापौर राकेश पाठक ने शहरवासियो से कचरा पात्र में कचरा इकट्ठा कर उसे निगम के ऑटो टिपर में डालने का आग्रह किया एवं विभिन्न संगठनों से आम जनता को जागरूक बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएं आमजन को कचरे को ऑटो टीपर में डालने, सूखे कचरे तथा गिले कचरे को अलग अलग डालने के लिए प्रोत्साहित करें। शहर की स्वच्छता के लिए शहर के पार्षद और जनप्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा कर सभी के सहयोग से अभियान में तेजी लाई जाएगी।

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि दुकानों और प्रतिष्ठानों में डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थलों पर थूकना और कचरा फेंकना प्रतिबंधित होगा। निजी संपत्ति पर घरों में कचरा अलग-अलग करके रखना होगा, स्वयं सेवी संस्थाएं और सामुदायिक समूह शहर की स्वच्छता में सहयोग करेंगे और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और दुकानों और प्रतिष्ठानों में डस्टबिन नहीं रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिला कलक्टर ने कहा, “हमें अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा और हमें अपने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। इस बैठक में स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी विभिन्न सुझाव दिए और इस प्रयास को समर्थन दिया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES