भीलवाड़ा । वक्फ बोर्ड संपत्तियों को दर्ज कराने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर भीलवाड़ा आम मुस्लिम समाज के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष हमीद रंगरेज ने बताया कि वक्फ बोर्ड संपत्तियों को दर्ज करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 05 दिसंबर थी , प्रधानमंत्री से आम मुस्लिम समाज ने मांग करते हुए वक्फ बोर्ड संपत्ति दर्ज कराने की तिथि को बढ़ाने की मांग रखी ताकि जो संपत्ति दर्ज नहीं हुई हो वह संपत्तियां दर्ज हो सके। कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट ने बताया कि अभी तक देश में कुल वक्फ संपत्तियों में से लगभग 30% संपत्तियों का ही ब्योरा दर्ज हो सका है। विशेष रूप से भीलवाड़ा जिले में अभी तक बहुत सी संपत्तियों का ब्योरा दर्ज नही हो पाया है, जिससे वक्फ संपत्तियों का उचित उपयोग और संरक्षण नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि वक्फ बोर्ड संपत्तियों को दर्ज करने की तिथि बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में मुस्लिम सद्भावना सदर शरीफ पठान अंजुमन सदर पार्षद उस्मान पठान, हमीद रंगरेज, एडवोकेट शाहिद देशवाली, निसार सिलावट, अकरम मेवाफरोश, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशफाक कुरैशी, शिबू खान, आसिफ अंसारी, अली मंसूरी, सैयद यूनुस अली, एडवोकेट चांद डबगर, इमरान अंसारी, वक्फ बोर्ड तहसील अध्यक्ष चांद अंसारी, बाबु अंसारी, सैयद शाहिद अली, अनवर भिश्ती, हाजी सद्दीक खान, शमशाद खान, बशीर सिलावट, एडवोकेट निसार छिपा छिपा जहांगीर सिलावट, एडवोकेट यासीन छिपा, इरफान कुरैशी, बिट्टू अंसारी, जावेद नागोरी, वसीम अंसारी, सोनू सिलावट, आवेश सिलावट, सलीम सिलावट, अली खान, अकरम रंगरेज, मोनू शेख, फिरोज सिलावट लारा लोहार सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे ।


