भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में कोतवाली थाना पुलिस ओर डीएसटी टीम ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए फर्जी कैंडिडेट का भंडाफोड़ दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार आरोपित सुनील कुमार भरतपुर का रहने वाला है जो रविवार को आयोजित सेठ मुरलीधर मानसिंहका विद्यालय में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया था । बायोमेट्रिक और फोटो मिलान करने के बाद गड़बड़ी लगी तो उक्त आरोपी को दबोच लिया गया । आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए उसे कोतवाली थाने के जाप्ते के साथ भरतपुर भेजा गया अग्रिम कार्यवाही भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस करेगी । पूछताछ में आरोपी ने बताया की डमी कैंडिडेट बनकर उसने कोटा वर्धमान महावीर ओपन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित DEL – ED 2025 की परीक्षा भी दीपक कुमार के नाम से भरतपुर में दे चुका है जिसमे दीपक नाम का परीक्षार्थी पास भी हो गया । भीलवाड़ा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में वह 210043897 रोल नंबर पर वह परीक्षा देने आया था और परीक्षा देने के लिए हंसराज नामक व्यक्ति ने उसे कहा था जो भरतपुर का ही रहने वाला है । जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा की आरोपी किसके साथ यहां आया था और इस गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल है ।