भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में स्वच्छता अभियान का आगाज हो चुका है स्वयं प्रशासन भी हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता का संदेश दे रहे है । रविवार को स्वच्छ भीलवाड़ा अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली निकाल कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । साइकिल रैली में बच्चे हो या बुजुर्ग, उद्योगपतियों, चिकित्सकों और समाज सेवियों के साथ सभी ने भाग लिया । साइकिल रैली रेलवे स्टेशन कंट्रोल रूम से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई इस दौरान नगर निगम के महापौर राजेश पाठक भी रैली में मौजूद थे । महापौर ने बताया की नगर निगम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे जिससे की आम आदमी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए साथ ही भीलवाड़ा को स्वच्छ, ग्रीन क्लीन और सुंदर बनाने के लिए रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया । पाठक ने कहा की उक्त अभियान में सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा जिसमे सरकार गैर सरकारी संस्थाएं, उद्योगपति, समाज सेवी, भामाशाह, बच्चे बुजुर्ग पूरा प्रशासन अपनी भूमिका निभाएंगे । वही इस दौरान रैली में साइकिल पर सवार लोगो ने हाथो में तख्तियां लेकर स्वच्छता का संदेश दिया ।